नपा, नीमच स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए स्टाॅर रैटिंग वन घोषित

Neemuch 19-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूर्रों डेस्क
 
नीमच। स्वच्छता मापदण्डों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगरपालिका परिषद्, नीमच को स्टाॅर रैटिंग वन घोषित किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा ने बताया कि नगरपालिका परिषद्, नीमच मध्यप्रदेश में ऐसी पहली नगरपालिका है जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए स्टाॅर रैटिंग घोषित किया गया है। नगरपालिका कर्मचारियों ने नीमच नगरपालिका को स्टाॅर रैटिंग वन घोषित होने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा, स्वास्थ्य सभापति श्री ओमप्रकाश काबरा सहित समस्त पार्षदगणों का आभार व्यक्त किया है।