सांसद श्री गुप्ता ने केसरपुरा में किया पौधारोपण-विकास कार्यो का किया अवलोकन
NEEMUCH 05-03-2021 Regional
नीमच। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर नीमच जिले की जावद तहसील के गॉव केसरपुरा के स्कूल परिसर मे पौधारोपण किया। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार,पूर्व नप.अध्यक्ष श्री श्याम काबरा, पूर्व नीमच नपा.उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, श्री सचिन गोखरू एवं अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने गॉव केसरपुरा में नवनिर्मित आंगनवाडी केन्द्र भवन, स्कूल बाउण्ड्रीवाल निर्माण, सीसीरोड निर्माण एवं ग्राम विकास के अन्य कार्यो का भी अवलोकन किया ।