कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधारोपण
NEEMUCH 05-03-2021 Regional
नीमच। कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल एवं एडीएम श्री एस.आर.नायर ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर नीमच कलेक्टोरेट परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर एसडीएम श्री राजेन्द्रसिंह, श्री एस.एल.शाक्य, उप संचालक उदयान श्री एन.एस.कुशवाह व अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने आव्हान किया, कि पौधारोपण के साथ-साथ उसकी देख-रेख व नियमित सिंचाई, साफ-सफाई आदि भी अनिवार्य है। उल्लैखनीय है, कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्म दिन के अवसर पर उन्हे फूलों के गुलदस्ते, हार आदि भेंट नही करते हुए, पौधारोपण करने का आव्हान किया गया है।