नीमच में 20 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन
NEEMUCH 17-01-2021 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला प्रशासन नीमच द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 20 जनवरी 2021 को किया जा रहा है। रोजगार मेले में प्लेसमेंट ड्राईव के लिए शिक्षित युवा और रोजगार के इच्छुक युवा निम्न shorturl.at/tvwAD लिंक पर आवेदन कर सकते है। रोजगार मेला प्लेसमेंट ड्राईव के माध्यम से जिला प्रशासन आपकों नियोक्ता तक पहुचायेगा। रोजगार मेला टाउनहॉल दशहरा मैदान नीमच में 20 जनवरीको प्रात:11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 8वी, 10वीं, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर उर्त्तीण युवा इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। आईटीआई के प्राचार्य ने युवाओं से रोजगार मेले में भाग लेने का आगृह किया है।