कपिल देव ने बिग बी के सामने किया खुलासा, उनकी फिल्म देखने के लिए मारते थे बंक

Neemuch 16-04-2018 Entertainment

फिल्म प्रमोशन के लिए आईपीएल स्पेशल सेगमेंट में पहुंचे बिग बी....
ब्यूरों
मुम्बई। क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव और बॉलीवुड के शहंशाह दोनों ही देश और दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। कपिल देव ने हाल ही में बिग बी के सामने एक खुलासा किया है। दरअसल, अमिताभ आईपीएल 2018 के स्पेशल सेगमेंट पर अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट का प्रमोशन करने पहुंचे थे। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज हो चुका है। जिसे फैंस का काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है और इसी के प्रमोशन के लिए बिग बी वहां नजर आए। इस दौरान कपिल ने अमिताभ का इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों दिग्गजों को एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते देखा गया। कपिल ने अमिताभ से न सिर्फ कई सवाल किए, बल्कि कई बड़े खुलासे भी किए। कपिल ने बिग बी को बताया कि वे अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं। 
कपिल ने अमिताभ के सामने क्या खुलासे किए... इंटरव्यू की शुरुआत अमिताभ के शुरुआती सफर से हुई थी और इंटरव्यू के आखिर में कपिल ने बताया कि वे बिग बी के काफी बड़े प्रशंसक हैं। सेट पर मौजूद एक व्यक्ति ने इंटरव्यू की कुछ रोचक बातों के बारे में बताया था, उन्होंने बताया कि जब बिग भी अपने शुरुआती टाइम की बात कर रहे थे। तब कपिल देव ने खुलासा किया कि वे फिल्म देखने के लिए स्कूल बंक किया करते थे। यह बात सुनकर बिग बी काफी खुश हुए और फिर एक दम से दोनों हंसने लगे। वहां अपनी फिल्म 102 नॉट आउट के प्रमोशन के लिए पहुंचे, बिग बी ने फिल्म से संबंधित बातें की। फिल्म में अमिताभ बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म में रोमांचक बात यह है कि ऋषि कपूर 75 साल के बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं।