पुल-पुलियों पर बाढ़ का पानी हो, तो वाहन पार न करें-श्रीमती गौड़
आर.टी.ओ. ने वाहन मालिकों को दिए निर्देश.....
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ ने जिले के सभी यात्री, मालयान स्वामियों को निर्देशित किया है, कि वे अपने वाहन चालक, परिचालकों को सख्त निर्देश देवें कि विशेष रूप से वर्षा ऋतु के समय वाहनों में ओव्हर लोडिंग कतई ना करें। पुल-पुलियों तथा सडकों के जलमग्न होने की स्थिति में किसी भी स्थिति में पुल और पुलियों से वाहन पार नही किए जायें। सभी व्यवसायिक वाहनों को यांत्रिक रूप से बारिकी से वाहन सडक पर चलने की स्थिति में तकनीकी रूप से फिट होने पर ही वाहनों के फिटनेस परिवहन कार्यालय द्वारा जारी किए जायेगें।
बाढ़ अतिवृष्टि के समय जलमग्न सडकों एंव पुलिया पर वाहन चालक जोखिम लेकर वाहन पार लगाने के प्रयास करते है। ऐसे कई अवसरों पर गंम्भीर दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है। इस कारण सभी खतरानक पुल-पुलियों एवं नदी-नालों पर असुरक्षित क्रॉसिंग पर खतरे का संकेत होने पर वाहन किसी भी स्थिति में पार ना करें। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड ने वाहन स्वामियों, वाहन चालकों, परिचालकों को सख्त निर्देश एवं चेतावनी दी है कि उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर वाहन चालन अनुज्ञप्ति, परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।