भारत के स्वातंत्र्य समर के सबसे असाधारण एवं अपूर्व नायक थे, शहीद चन्द्रशेखर आजाद - प्रो.जोशी

Neemuch 23-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। युवाओं के दिलों में राष्ट्रीयता और आजादी के लिए जोश भरने वाले वीरता और अदम्य साहस के पर्याय थे अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद। अंग्रेजी हुकूमत जिनके नाम मात्र से भर्रा उठती थी, जिनके नाम से युवा क्रांतिकारियों का साहस दस गुना बढ जाता था। मां भारती के सबसे प्रिय असाधारण, अपूर्व वीर सपूत आजाद प्राचीन भारत की उस महान वीरता की परम्परा के वाहक थे जिसे गुरू गोविन्दसिंह, शिवाजी और महाराणा प्रताप ने गौरवान्वित किया था। वे युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा करते थे कि अगर आपके लहू में रोष नहीं है तो ये पानी हैं जो आपकी रगों में बह रहा है। ऐसी जवानी का क्या मतलब जो मातृभूमि के काम न आए। वे कहा करते थे कि भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा, मैं आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा। इस प्रकार वे अपने इस कथन को चरितार्थ करते हुए कभी अंग्रेजों की पकड में नहीं आए व अन्तिम समय में उनको घेर कर मारने आए सैंकडों की संख्या में पुलिस व अंग्रेज सैनिकों को उन्होंने मार गिराया किन्तु जब उनकी पिस्तौल में केवल एक गोली रह गई तो उन्होंने उसे अपने सिर पर मार ली व आजाद होकर ही वीरगति को प्राप्त किया। 
उक्त उद्गार चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप जिला नीमच द्वारा चन्द्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर आयोजित जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. संजय जोशी ने व्यक्त किए। ग्रुप के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश पुरोहित ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि आजाद हमारे राज्य मध्यप्रदेश के थे। ऐसे वीर सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सपनों का भारत बनाने में योगदान दें। अदम्य व अन्याय के विरूद्ध कायरता व चाटुकारिता को छोडकर वीर एवं निर्भीक बनें। उमेश शर्मा ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद का संघर्ष व राष्ट्र प्रेम देश के युवाओं को अनंतकाल तक प्रेरित करता रहेगा। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां भारती, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा व राजराजेश्वर परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन व दीप प्रज्वलन कर उनसे आशीर्वाद लिया।
समारोह के प्रारंभ में चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप जिला नीमच के अध्यक्ष ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उदबोधन प्रस्तुत किया। समारोह में जिला परशुराम सेना नीमच के अध्यक्ष उमेश शर्मा, एनडीएस बी.बार. उपाध्याय, जयप्रकाश बाहेती, मो.रफीक भाई, गजेन्द्रसिंह राठौड, नंदलाल सालवी, प्रदीप गोस्वामी, रवि पुरोहित, एडवोकेट मनोज शर्मा, जितेन्द्रसिंह चैहान, आलोक शर्मा, विकास पुष्पेन्द्र जोशी, राहुल नागदा, राहुल शर्मा, अमरदीप उपाध्याय, पूरण पाटीदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रुप के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा एवं आभार उमेश शर्मा ने किया।