मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना तहत रामेश्‍वरम की यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित

Neemuch 23-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना तहत नीमच जिले से रामेश्‍वरम यात्रा के लिए 27 अगस्‍त से एक सितम्‍बर 2018 तक आयोजित की गई है। रामेश्‍वर यात्रा के लिए आवेदन पत्र 28 जुलाई से 9 अगस्‍त 2018 तक कम्‍प्‍यूटर कक्ष क्रमांक-28 तहसील कार्यालय नीमच में प्राप्‍त किए जायेगें। प्रत्‍येक दिवस में आवेदन पत्र प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक प्राप्‍त किए जावेगें।

        आवेदक मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 60 वर्ष या अधिक आयु का हो, महिलाओं के संदर्भ में 2 वर्ष की छूट होगी, आयकर दाता  न हो शपथ पत्र अनिवार्यत: संलग्‍न किया जाए। तीर्थ यात्रा के लिए ऐसे व्‍यक्ति पुन:पात्र होगें जिनको इस योजना के अंतर्गत यात्रा किए हुए 5 वर्ष की अवधि पूर्ण हो गई हो।

       आवेदक का फोटो आईडी, पहचान पत्र की छांया प्रति, राशनकार्ड, आधार कार्ड, चिकित्‍सक का प्रमाण पत्र मुद्रा सहित मेडिकल प्रमाण पत्र, आवेदक की समग्र आईडी, आवेदनकर्ता के 4 पासपोर्ट आकार के फोटो, आवेदनकर्ताओ को आवेदन फार्म 2 प्रति में प्रस्‍तुत करना होगा, आवेदनकर्ता के मोबाईल नम्‍बर आवेदन पत्र में दर्ज होना चाहिए। आवेदकों में यदि पति-पत्नि दोनो साथ में यात्रा पर जाना चाहते है, और उनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है, तो उनके साथ (अनुरक्षक) सहायक को ले जाने की पात्रता है। नीमच तहसील क्षेत्र के आवेदक तहसील कार्यालय नीमच कक्ष क्र. 28 में प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते है।