किसान भाई आज से उपज मण्‍डी में ना लाये

Neemuch 23-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कृषि‍ उपज मण्‍डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्‍तव ने कृषक भाईयों को सूचित किया है, कि 24 जुलाई 2018 से ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन द्वारा ट्रकों की देश व्‍यापी हड़ताल होने के कारण सभी प्रकार का लोडिंग- अनलोडिंग कार्य पूर्णत: बंद होने से 24 जुलाई 2018, से ट्रकों की हड़ताल स्‍थगित होने तक मण्‍डी प्रांगण नीमच में नीलाम कार्य(घोष विक्रय) बंद रहेगा किसान भाई 24 जुलाई 2018, से हड़ताल स्‍थगित होने तक अपनी कृषि उपज मण्‍डी प्रांगण में नहीं लावें।