लोकमान्य तिलक जयंती के अवसर पर नि:शुल्क पुस्तके वितरित की गयी
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
मंदसौर। महापुरुषों की स्मृति जीवन में अति आवश्यक है ताकि उनके आदर्शो और अनुशासनों को विद्यार्थियों को सिखाया जा सके। इसी उपलक्ष्य में आज लोकमान्य तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बालागंज में महापुरुष लोकमान्य तिलक जी की जयंती माल्यार्पण कर मनाई गयी तत्पश्यात पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला जी ने विध्याथियो को तिलक जी के जीवन बारे में बताया। विद्यालय संचालक हिम्मत जी डांगी एवं समाजसेवी विमल कुमार जी मच्छीरक्षक ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया इसके बाद बच्चो को पुस्तके वितरित की गयी इस उपलक्ष्य पर नगर के निम्न गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए नगर पुलिस अधीक्षक राममोहन शुक्ला, नयी आबादी थाना प्रभारी तंतवार, विमल कुमार मच्छीरक्षक, दिलीपजी डांगी, धर्मेन्द्र जैन सुवासरा, नविन सकलेचा, रामलाल, जगदीश मंगरोरा, मदन खटवड, सतीश माली, दिशांत डांगी सहित विद्यालय स्टाफ मोजूद था संचालन ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने किया व आभार पूर्व प्राचार्य शांतिलाल जोशी ने माना।