नरेंद्र मोदी विचार मंच नीमच की जिंला कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

Neemuch 23-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच।  नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा जिला नीमच का शपथ समारोह संपन्न हुआ जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जी शर्मा,श्रमिक मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश विजयवर्गीय,राष्ट्रीय सचिव श्रीमती किरण जी माहेश्वरी, लोकेश जी पालीवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहर सिंह जाट, भाजपा जिला मंत्री सत्तू गोयल,हिन्दू सेना जिलाध्यक्ष संदीप पवार,युवामोर्चा दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष ओम् बंसल व अन्य अधिकारीगण ने शपथ समारोह संपन्न कराया जिसमें दायित्व दिए गए वह इस इस प्रकार है जिंला महामंत्री - विकास पुष्पेंद्र जोशी व वीरेंद्र सिंह सोलंकी , जिंला उपाध्यक्ष - पुरुषोत्तम शर्मा,जितेंद्र दीवान,मुकुट व्यास, जिलामंत्री -रामा ग्वाला ,जितेंद्र मनन,अमित गर्ग,परिवेश पराशर,वीरेंद्र साल्वी,जिंला कोषाध्यक्ष - गौरव गोयल ,जिला मीडिया प्रभारी -मोहित प्लास आदि सभी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर अच्छी संख्या में सभी वरिष्ठजन ,समाजसेवी ओर कार्यकर्ता मौजूद थे ।
उक्त जानकारी मोहित प्लास जिंला मिडियाप्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच नीमच ने दी है