तालीम के बिना समाज का विकास असम्भव.. असरार अहमद
Bhilwara 23-07-2018 Regional
राजस्थान मुस्लिम युथ कि प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न......
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। प्रतिस्पर्धा के इस कम्प्यूटर युग में बिना तालीम के बिना किसी भी समाज कि प्रगति असम्भव है हमे दीनी तालीम के साथ बालको की दुनयावी तालीम दिलाये जिससे बालक तरक्क़ी कर सके यह बात भीलवाड़ा सीरत सराय में आयोजित राजस्थान मुस्लिम युथ कि प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री असरार अहमद ने कही।कार्यक्रम कि अध्यक्षता युथ के प्रदेश अध्यक्ष मकसूद अहमद ने करी एव मक़सूद अहमद ने बताया कि हमे तरक्की कि राह आसान करने के लिए बालक के साथ साथ बालिकाओ को भी शिक्षा दिलानी होगी जिससे बालिकाओ का भविष्य उज्ज्वल हो सके। मुस्लिम युथ के संरक्षक पाली निवासी हाजी सिकंदर पठान ने सभी अतिथियों का इस्तकबाल किया एवं मुस्लिम युथ के अब्दुल गफ्फार मुल्तानी और हयात चौहान ने किया।इस मोके पर युथ के संस्थापक सदस्य याकूब खान भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली खान आदि के आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन कर नियुक्तियों दी।बैठक में अजमेर उदयपुर चुरू जोधपुर जयपुर नागौर अलवर चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर सहित आदि जिलो के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद मुस्लिम युथ के संस्थापक इरफ़ान बरकाती ने किया।