नगर में पेयजल पाइप लाइन फुटना जारी

Pipliya Mndi 23-07-2018 Regional

                   लाइन दुरसत करते परिषद्कर्मी 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में पेयजल पाइप लाइन फूटना जारी है। करोड़ों रुपए की फिल्टर प्लांट योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन के आए दिन फुटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं समय पर पेयजल वितरण नही हो पा रहा है। रविवार व सोमवार को भी रेलवे फाटक के पास अस्पताल मार्ग पर पेयजल पाइन लाइन फुट गई, हालांकि नगर परिषद्कर्मियों ने गड्डा खोदकर लाइन को दुरस्त किया। कई बार लाइन फुटने से गड्डा हो जाता है तो गंदा व मटमैला पानी भरा रहता है, यही पानी पुनः नलों में सप्लाय हो जाता है, यही पानी लोग पीने को मजबूर है। कई बार नलों में गंदा व बदबूदार पानी आने की शिकायत भी हुई, लेकिन कोई ध्यान नही दिया।