शिव के राज्य में म.प्र. शुन्य से शिखर की और अग्रसर - एल्डरमेन मीनू लालवानी

Neemuch 23-07-2018 Regional

सामाजिक सरोकार की दिशा में शिवराज का तोड़ नहीं..... .

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। विकास रहित सरकार बिना संवेदनशील हद्रय के नही किया जा सकता और तभी वहां जन आर्शीवाद का अधिकारी बनता है एक गरीब किसान का बेटा शिवराजसिंह चैहान की और जब देखते है तो उनके व्यक्तित्व में आज भी ऐसा समुच्चय है शिवराजसिंहजी ने बाल्यकाल से संघर्ष किया। मजदूरो को उचित मजदूरी मिले इसके लिए संघर्षो के बीच लड़ते हुए बढ़ते गए कभी किसी ने सोचा था की सबका यानी एक ऐसी योजना जिसने मानवता के गर्भ मे आने से लेकर जीवन के अंतिम पायदान तक गरीब को जीने की गांरटी दी असंगठित श्रमिक कल्याण योजना इतिहास में एक साधारण दुबले पतले गांव के लड़के ने ऐसे काम किये है, जिनकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। किसने सोचा था कि एक किसान का बेटा कृषि को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में योजना बनती जायेगी । नपा एल्डरमेन मीनू लालवानी ने प्रेस  को जारी बयान में कही उन्होंने कहां कि शिवराज सरकार ने 12-13 वर्षो में इस सिंचाई की क्षमता को 40 लाख हेक्टेयर के ऊपर पहूंचा दिया। सिंचाई की क्षमता के बढ़ने से ही म.प्र. में बंपर पैदावार हुई सरकार की पालिसी तथा किसान के पसीने के चलते म.प्र. को पांच राष्ट्रीय कृषि कर्मण्य पुरूस्कार मिले। शिवराजसिंह उन गिनती के राजनेताओं में शामिल है जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद समाज के प्रति सवेदनशील रहकर जनकल्याण का ताना बाना बुनते हुए समाज का शायद ही कोई ऐसा तबका बचा हो, जिसके  लिए शिवराजसिंह ने अतमर्न में कल्याण की हूक न उठी हो म.प्र. में लाडली लक्ष्मी योजना तो सारे देश में उसे अपनाया बेटियों का सम्मान और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है यही कारण है कि अबोध बच्चियों के साथ दुराचार करने वालों के विरूद्ध कठोर सजा फांसी का फंदा  दिखाया देशभर में नारी की  और आंखे उठाने से पहले  दरिदों को फांसी का फंदा दिखाई देने  लगा । मेघावी बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा का खर्च उठाने का निर्णय लिया । श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि आज म.प्र. को एक शिक्षित और आधुनिक प्रदेश बनाने की दिशा मील का पत्थर साबित हो रही है कभी किसी ने सोचा था कि 40 लाख रूपये तक की पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार अपने सिर लेगी मुख्यमंत्री ने सारी दुनिया को समाज कल्याण का एक  अभिनव संदेश दिया । म.प्र. को स्वर्णिम म.प्र. बनाने वाले शिवराज ऐसे बिरले नेताओं में शामिल है जिन पर जिम्मेदारियों का भाव नजर आता है प्रदेश में कभी भी ओले पडे, सूखा पड़े, दुर्घटना हो जाए, कोई घृणित अपराध हो जाए ऐसी दुख की घडी में हमेशा शिवराजसिंह खड़े नजर आए  बुजूगों  के श्रवण कुमार बनकर तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ कराने का काम किया। प्रदेश में सबसे बड़ी मुलभूत समस्या जो कभी सोच भी नही सकते 24 घंटे  लाईट पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल, जल की समस्या को दुर  करने के लिए जगह-जगह डेम बनाना  नदियों को जोड़ना अभियान को आगे बढ़ना ऐसे काम कई हर वर्ग के लिए योजनाओं जिनका सबको निरन्तर लाभ मिल रहा है सरकारी चिकित्सालयों में 24 घंटे सेवा उपलब्ध कई तरह की दवाईया फ्री  गर्भवती महिलाओं के लिए कई तरह  की  सुविधा ऐसे सवेदनशील मुख्यमंत्री किस्मत वालों को ही मिलते है सब  जानते है कि मुख्यमंत्री जो करते है वह समाज के हद्रय में स्थापित होता है उसी का कारण है की भाजपा के लाड़ले नेता से मिलने जनआर्शीवाद यात्रा में रात 2 बजे भी सड़कों पर हजारों की भीड़ का जनसैलाब नजर आता है। एल्डरमेन श्रीमती लालवानी ने कहां कि मानवता का यह समग्र  विकास शिवराज की कार्य पद्धति में हम देखते है की छोटे-छोटे बच्चों किलकारी सुनने से लेकर बुजूगों को तीर्थ कराने की वजह से भाजपा शिवराज को जन-जन का आर्शीवाद मिल रहा है और इसी के चलते चैथी बार जनआर्शीवाद यात्रा नीमच में प्रवेश करने वाली है। सबका साथ सबका विकास के माध्यम से हजारों की  भीड़ हमारे लाड़ले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाई तैयार है।