नीमच तैराकी का भोपाल मे भी जलवा, आदित्य प्रजापत बने ग्रुप चैम्पियन,4 गोल्ड सहित 26 मैडल पर नीमच का कब्ज़ा

Neemuch 24-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। 64 वी राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता दि 20 से 24 जुलाई प्रकाश तरण ताल भोपाल मे ग्रुप अंडर 17 और 19  आयोजित हुई जहाँ नीमच के 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी ने जित हासिल की अंडर 17 मे आदित्य मनीष प्रजापत ने अपने तीनो इवेंट मे गोल्ड और 2 ब्रांज मैडल जीत ग्रुप  चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा किया और अंडर 19 से नीलेश अनिल घावरी ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर 3 ब्रांज मैडल जीते, इसके आलावा ख्याती अग्रवाल 1सिल्वर सहित 3 मैडल, आयुष गौड़ 1 सिल्वर सहित 5मैडल, अंशुल कविशवर 5 ब्रांज मैडल और प्रतिक सिंह भारद्वाज ने भी 3 ब्रांज मैडल पर कब्ज़ा किया,  विजेता तैराक भोपाल नेशनल प्रिकेम्प के बाद  अक्टूबर मे तेलंगाना मे होने वाली नेशनल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे । नीमच तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की अंडर 14 शालेय प्रतियोगिता इंदौर दि 25 से  29 जुलाई  तक होनी है जहाँ नीमच के नन्हे तैराक सिद्धांत जादोन, अनुष्का श्रीवास्तव, गौरव पोरवाल, आदिका कविशवर, वंश नागदा, नाज़ीया खान आज इंदौर के लिए रवाना होंगे