राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवादों का तत्‍काल निराकरण करे-श्री श्रीवास्‍तव

Neemuch 24-07-2018 Regional

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 211 लोगो की सुनी समस्‍याएं.......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्‍त आम रास्‍ते,से संबंधित विवादों का तत्‍काल मौके पर जाकर निराकरण करवाएं। यदि कोई मार्ग अवरोध करता है,तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में कुकडेश्‍वर वार्ड नम्‍बर 3 की गोपीबाई ने रास्‍ता रोकने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया, रास्‍ता रोकने से घर में पानी घुसने की समस्‍या बताई। इस पर कलेक्‍टर ने मनासा एसडीएम को दुरभाष पर निर्देशित किया है,कि संबंधित सीएमओ को मौके पर भेज कर, रास्‍ते से संबंधित विवाद का निराकरण करवाए। जनसुनवाई में बराडा की संतोषबाई माली ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

        कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि आगामी पांच अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्‍तावित कार्यक्रम को देखते हुए सभी अधिकारी कार्यक्रम स्‍थलों का और यात्रा मार्ग का भ्रमण कर ले। संबल योजना के पात्र छुटे हुए हितग्राहियों के पंजीयन फार्म भरवाये। अब तक पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की पात्रता का सत्‍यापन कर ले, कि कही कोई अपात्र तो संबल योजना में पंजीकृत तो नहीं। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण तत्‍परतापूवर्क निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने नामांतरण, बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण भी तत्‍काल करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने यात्रा मार्ग पर बिजली के तारों को ऊचा करवाने, सडक मार्ग की मरम्‍मत करवाने, पेडो की छंटाई करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

   जनसुनवाई में महागढ की गोविंदा बाई, तारापुर के शेर मोहम्‍मद, रामपुरा के सीताराम, कनावटी की शिला ग्‍वाला,गिरदौडा के किसनसिंह राजपूत, छाछखेडी के श्‍यामलाल ब्रहम्‍ण, रतनगढ के ओमप्रकाश माहेश्‍वरी, धामनिया के जितेन्‍द्रसिंह राजपूत, रेल्‍वे कालोनी नीमच के गजांनद नाएक, भादवामाता की सोनाबाई, एवं नयागॉव की रेहमतबी ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया।