झांझरवाडा में भूमि अधिग्रहण के संबंध में दावे आपत्तिया आमंत्रित

Neemuch 24-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव द्वारा सभी प्रभावित कृषकों को सूचित किया गया है, कि राज्‍य शासन के विभाग औद्योगिक केन्‍द्र विकास निगम उज्‍जैन की नवीन औद्योगिक क्षेत्र के सेक्‍टर-बी से सेक्‍टर-सी तक पहुचंय मार्ग के निर्माण हेतु ग्राम झांझरवाडा तहसील नीमच की निजी भूमि सर्वे नम्‍बर 31 रकबा 0.840 हेक्‍टेयर पैकी रकबा 0.120 हेक्‍टेयर सिंचित निजी भू‍मि एवं उस पर स्थित परिसंपत्तियों का आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति के अंतर्गत अधिग्रहण किए जाने के संबंध में प्रस्‍ताव कलेक्‍टर न्‍यायालय को प्रस्‍तुत किया गया है। जिसके संबंध में कलेक्‍टर न्‍यायालय नीमच में प्रकरण विचाराधीन है। प्रश्‍नाधीन भूमि औधोगिक केन्‍द्र विकास निगम उज्‍जैन की नवीन औधोगिक क्षैत्र ग्राम झांझरवाडा तहसील नीमच के पक्ष में क्रय किए जाने पर विचार किया जा रहा है।  

       कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव द्वारा सभी भू-धारकों को सूचित किया है, कि क्रय की जाने वाली भूमि के स्‍वत्‍व के सबध में यदि किसी व्‍यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो इस सूचना के प्रकाशन से 15 दिवस की समयसीमा में कलेक्‍टर न्‍यायालय नीमच में अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करें। नियत समयावधि के पश्‍चात स्‍वत्‍व के संबंध में प्राप्‍त किसी आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।