सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्यालय पर निवास सुनिश्चित करे - श्री धोका

Neemuch 24-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका ने स्वास्थ्य सुपरवाईजर की कार्यक्रम के प्रति जवाबदेही तय करने के लिये आहूत बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा की गई। श्री धोका ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी शासकीय कार्य के साथ स्वयं की समीक्षा भी करे, कि क्या उनके द्वारा किया गया कार्य सकून देने वाला है या नही । इस अवसर पर श्री धोका ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य पीडित मानवता की सेवा का कार्य है अतः इस कार्य में तो और अधिक मन लगाकर कार्य करना चाहिए।

       बैठक में श्री धोका ने निर्देशित किया कि आगामी माह में मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए एवं वर्षाकाल को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चैबंद रखे। प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करे, कलेक्टर स्वयं रात्रिकालीन दौरा करेंगे। मुख्यालय अनुपस्थिति पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर श्री धोका ने निर्देश दिये कि हितग्राहीमूलक योजना जैसे मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता प्रसूति योजना, जननी सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बिमारी सहायता निधी, पं.दीनदयाल योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में लापरवाही की गई, तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

       इस असवर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पंकज शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड ने विकास खण्ड की सेक्टरवार समीक्षा की । बैठक में प्रसव पूर्ण जाचॅ, पूर्व टीकाकरण, नेशनल आयरन प्लक कार्यक्रम, प्रथम त्रैमास में पंजीयन, दस्तक अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम की आनुपातिक एवं वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति की समीक्षा की गई जिसमें सुपरवाईजर द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि समस्त सेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा कर जिला स्तर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।