गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री साईंनाथजी महाराज का चतुर्थ विशाल भंडारा गुरुवार, 26 जुलाई को

Neemuch 25-07-2018 Devotional

रिपोर्ट- लोकेन्द्र फतनानी

नीमच।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री साईंनाथजी का चतुर्थ विशाल भंडारा इस वर्ष भी स्थानीय जवाहर नगर स्थित श्री शिर्डी साईं योगेश्वर महादेव मंदिर पर श्री साईं मित्र मंडल के तत्वावधान में साईं भक्तो द्वारा बहुत ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस विशाल भंडारे के आयोजन कर्ता श्री साईं मित्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 4 वर्षों से निरंतर  श्री साईंनाथजी के भंडारे का आयोजन आमजनो के सहयोग से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है  इस अवसर पर दिनांक 26 जुलाई 2018, गुरुवार को प्रातः 5:15 पर कांकड़ आरती, 10:15 बजे भोग आरती, 10:30 बजे  कन्याओं का भोजन के पश्चात 11:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा प्रसादी का शुभारम्भ होगा।इसी के साथ ही जेतपुरा से चलकर श्री साईं योगेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होने वाली श्री साईं पालकी यात्रा का स्वागत भी किया जाएगा। दिनांक 27 जुलाई 2018, शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा है किंतु उस दिन चंद्रग्रहण होने के कारण इस विशाल भंडारे का आयोजन 1 दिन पूर्व किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से विशेष आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस विशाल भंडारे में सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी प्राप्त कर आयोजन को सफल बनाने एवं धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। जो भी भक्तजन इस भंडारे में किसी भी प्रकार का (आर्थिक या सामग्री) सहयोग करना चाहते है, वो भक्त श्री मार्बल हैंडीक्राफ्ट (अमित सक्सेना) दशपुर एक्सप्रेस मोबाइल के सामने नीमच मोबाइल नंबर 098262 44533, 09425939014, श्री श्याम बाबा वैरायटी गायत्री मंदिर रोड नीमच मोबाइल नम्बर 9200181807, श्री मोहन कालानी पूजा किराना हुडको चौराहा नीमच पर जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।