लाईट, टेन्‍ट, माईक किराए पर लेने निविदा आमंत्रित

Neemuch 25-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। जिला निर्वाचन कार्यालय, भारत निर्वाचन नीमच द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 एवं लोक सभा निर्वाचन-2019 के दौरान निर्वाचन कार्यो के लिए टेन्‍ट, लाईट, माईक आदि कार्य की आवश्‍यकता को दृष्टिगत रखते हुए सामग्री किराए पर लेने हेतु दर प्रति नग के मान से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।

      इच्‍छुक व्‍यवसायी 5 अगस्‍त 2018 को अपरान्‍त एक बजे तक अपनी निविदाएं कलेक्‍टर कार्यालय नीमच की भारत निर्वाचन शाखा में प्रस्‍तुत कर सकते है। निविदा प्रपत्र 3 अगस्‍त 2018 तक 200/- रूपये चालन के माध्‍यम से जमा कर प्राप्‍त किया जा सकता है। प्राप्‍त निविदाएं समिति के सदस्‍यों एवं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष्‍ा 5 अगस्‍त 2018 को शाम 4 बजे तक खोली जाएगी। विस्‍तृत जानकारी जिला निर्वाचन (भारत निर्वाचन) कार्यालय नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।