मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

Neemuch 25-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच द्वारा मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित महात्‍मागांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय, के तीन वर्षीय समाज कार्य स्‍नातक पाठ्यक्रम बी.एस.डब्‍ल्‍यू.  (सामुदायिक नेतृत्व में विशेषज्ञता) के सत्र 2018-19 मे प्रथम वर्ष हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है । पाठ्यक्रम में कुल 40 स्थान है, जिनमें शौर्यादल के 10 महिला एवं 10 पुरूष  सदस्य, आंगनवाड़ी की 10 कार्यक्रर्ता, 05 पर्यवेक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग की 05 आषा कार्यक्रर्ताओं का चयन किया जायेगा जिनकी उम्र 18 से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । न्यूनतम अनिवार्य योग्यता कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक 10 किमी से अधिक की दूरी का नही होना चाहिए।  

 

आवेदन पहले आओ पहले पाओ - 

कार्यालय कक्ष क्रं.52, प्रथम तल कलेक्‍टर कार्यालय नीमच स्थित कार्यालय से प्राप्‍त कर अंतिम दिनांक  30-07-2018 को कार्यालयीन समय तक समस्‍त दस्‍तावेजों सहित जमा करना अनिवार्य है, अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है ।

 

आवेदन के साथ संलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेज-

01. कक्षा 10वीं की अंकसूची में उल्‍लेखित नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्‍म दिनांक ही लिखे। नाम हिन्‍दी एवं अंग्रेजी दोनों में लिखे, स्‍पेलिंग का विशेष ध्‍यान रखे। 02. विवाहित महिला उम्‍मीदवार द्वारा यदि पिता के नाम के स्‍थान पर पति का नाम लिखा जाता है तो विवाह प्रमाण पत्र संलग्‍न करें। 

03. मोबाईल नंबर स्‍वंय का ही लिखे।

04. पता अंग्रेजी के केपिटल अक्षर में ही लिखे एवं पिनकोड जरूर लिखे। 

05. आवेदन के साथ 04 फोटो, 10वीं, 12वी की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र की स्‍वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्‍न करें। फोटो के पीछे नाम व जन्‍म दिनांक        अवश्‍य लिखे ।

06. शपथ पत्र पर 01 फोटो अवश्‍य लगायें। 

07. शौर्यदल सदस्‍य अपने क्षेत्र की आंगनवाडी से शौर्यदल सदस्‍य होने का प्रमाण-पत्र संलग्‍न करें ।

08. आशा कार्यकर्ता अपने विभाग द्वारा उक्‍त पाठयक्रम करने की अनुमति प्राप्‍त कर आवेदन के साथ संलग्‍न करे।