छात्रावासों मे प्रवेश उत्सव मनाया गया
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में सोमवार को छात्रावास प्रवेश उत्सव एवं वृक्षा रोपण का कार्यक्रम उत्साह पुर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय में संचालित सभी छात्रावासों द्वारा उत्क्रष्ठ कन्या छात्रावास परिसर मे किया गया। कार्यक्रम में उत्क्रष्ट बालक छात्रावास, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, सिनियर कन्या छात्रावास क्र 1 एवं 2, जूनियर कन्या छात्रावास क्र 3, सिनियर बालक छात्रावास, महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, विमुक्त जाति बालक छात्रावास, विमुक्त जाति कन्या छात्रावास नीमच द्वारा संयुक्त रूप से जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर की अध्यक्षता एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय नीमच श्री के.एल.बामनिया के मुख्य आथित्य मे मनाया गया।
कार्य्रक्रम मे सरस्वती वंदना एवं पूजा के बाद वृक्षा रोपण एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धानी ग्रुप द्वारा, पैरोडी डांस छात्रा निशा, प्रियंका द्वारा जीना-जीना उडे रे गुलाल- नेहा, सानिया, अर्चना, रविना, दिपमाला, संजना द्वारा जय हो, बिट्टू नितु, काजल, निशा, स्कुल चले हम आदि नृत्य एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात नवप्रवेशित छात्र, छात्राओ का स्वागत किया गया। कार्य्रक्रम मे गतवर्ष छात्रावासों मे 10वी एवं 12 वी में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अतं मे सामुहिक भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षक, अधीक्षिका श्री सत्यदेवसिंह जगावत, श्री जगदीचंद्र कोडावत, श्री हरिश चैहान, श्रीमती कुर्दुला एक्का, श्रीमती सुरेखा कणिक, श्रीमती मिनाक्षी जयंत, श्रीमती रेखा लाक्स एवं छात्रावास के कर्मचारियों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जे.सी.कोडावत एवं आभार श्री सत्यदेवसिंह जगावत ने व्यक्त किया। इसी प्रकार जिले के अन्य समस्त छात्रावासों मे भी प्रवेश उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया।