रोटरी क्लब नीमच केन्ट ने किया पौधारोपण

Neemuch 25-07-2018 Regional

र्यावरण सुरक्षा के  लिये पौधारोपण आवष्यक - नरेन्द्र जैन

रिपोर्ट- आरीफ

नीमच। पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण आवष्यक है स्वच्छ पर्यावरण से  मानव को आॅक्सीजन मिलती है जो स्वस्थ जीवन के लिए अमृत संजीवनी औशधी है । इसलिए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगा कर हरियाली को प्रोत्साहन देना चाहिए पर्यावरण की रक्षा बिना मानव जीवन पूर्ण नहीं होता है यह बात ड्रिस्ट्रीक 3040 के पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन नरेन्द्र जेन भोपाल ने कही वे महू रोड़ स्थित वृन्दावन नगर के पार्क में रोटरी क्लब  नीमच केन्ट द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य  अतिथि बोल रहे थे ।   नपाध्यक्ष राकेष पप्पू जैन ने कहा कि पृथ्वी पर षुद्ध वातावरण के  लिए बरसात में पौधारोपण करना चाहिए । पेड़-पौधे मानव जीवन में प्रमुख जीवनदाता है जितने ज्यादा पौधे लगेगें  उतनी अच्छी बरसात होगी । इस अवसर कर्नल महेन्द्र मिश्रा भोपाल, नपा स्वास्थ्य सभापति ओमप्रकाष काबरा आदि  गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर न्यू  लोटस वेली  स्कूल के नन्ने मुन्नों बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताते  हुवे उनके हाथों से भी  पौधारोपण करवाया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंतिम जैन, सचिव विनोद त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं कर्नल महेंद्र मिश्रा भोपाल, नगर पालिका अध्यक्ष राकेष पप्पू जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष मेहर सिंह जाट,  रोटेरियन विजय जैन गोल्डन, संदीप कौषिक, मनोज माहेष्वरी, देवेंद्र खंडेलवाल, मुकेष बाहेती, सुरेष सैनी, ललित अग्रवाल, हरीष पाटीदार, डॉ हेमंत अग्रवाल, डॉ राजेंद्र जाट, डॉ नेपाल सिंह, कोशाध्यक्ष मयंक जायसवाल, राजेष पोरवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।