सु-प्रभात
Neemuch 01-08-2018 Thought of the day
अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो !
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो !
अपनी जिंदगी में किसी इंसान को
अपनी आदत न बनाना
क्योंकि जब वो बदलता है
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है!!
अपनी आदत न बनाना
क्योंकि जब वो बदलता है
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है!!
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
पर आपनी आदतें तो बदल सकते हैं!
और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी!
– ए पी जे अब्दुल कलाम