कीर समाज की आराध्य देवी मीरा माॅं दरबार का निधन,अन्तिम यात्रा आज

Neemuch 01-08-2018 Regional

देशभर के कीर समाज में फैली शोक की लहर, मां मीरा धाम पर मीरा मां का पार्थिव शरीर दर्शनार्थ हेतु रखा जाएगा......
 

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क


नीमच। कीर समाज की आराध्य देवी जिन्हें कीर समाज में देवी का स्वरूप मान मीरा माॅं का दर्जा दिया था ऐसी देवी शक्ति माॅ कीर समाज की मीरा माॅं दरबार का मंगलवार को उदयपुर में निधन हो गया।
राजस्थान के पारोली आश्रम में निवासरत कीर समाज की देवी माॅं जिन्हें देश भर के कीर समाज के लोग मीरा माॅ दरबार के नाम से पुकार कर उनकी पूजा करते थे। और जिन्हें कीर समाज के व्यक्ति जहां.जहां भी समाज का बड़ा आयोजन होता था वहां वे मुख्य रूप से उपस्थित होती थी। कीर समाज में जिनके भी घर पर मीरा माॅ दरबार रूकती थी वो व्यक्ति अपने आप को धन्य मानता था। मीरा माॅ को दरबार के रूप में जाना जाता था। कीर समाज के लोग उनकी पूजा करते थे। जहां-जहां भी कीर समाज का बड़ा आयोजन चाहे मंदिर का  जीर्णोद्धार हो, भागवत कथा हो, चाहे किसी के मकान का उद्घाटन हो चाहें नये मंदिर का उद्घाटन हो मीरा माॅं दरबार को विशेष रूप से वहां बुलाया जाता था और उनका दरबार वहां अलग लगता था। जहां कीर समाज के लोग उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लेते थे।
कीर समाज की आराध्य देवी माॅ मीरा माॅं दरबार के मंगलवार को दुखद निधन से देशभर में कीर समाज में शोक की लहर फैल गई। समस्त कीर समाज ने अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका निधन कीर समाज के लिये अपूरणीय क्षति हैं जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी।
ज्ञात रहे पारोली में कीर समाज द्वारा दो से अधिक बार हवन का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के हजारों की संख्या मे कीर समाज बंधु उपस्थित हुए थे जिनके रहने और भोजन की व्यवस्था मीरा माॅं दरबार के आश्रम से होती थी। मीरा माॅ दरबार की तस्वीर अधिकतर कीर समाज के घरों में पूजा घर में दिखती है।
उनके निधन पर उधमसिंह कीर, शंकरलाल कीर बटोही, कीकाराम कीर चित्तरोड़ी राजस्थान, दिनेश चान्दना नीमच, कीर युवा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना नीमच, श्यामसिंह चैहान अध्यक्ष उज्जैन धर्मशाला, भॅंवरलाल कीर मोरवन, बंशीलाल कीर मोरवन, महासभा मध्यप्रदेश के कीर प्रभुलाल अग्रवाल, मिस्टर की, कीर कमल सिसोदिया, कीर आशीष दायमा, धारासिंह कीर, चंदनसिंह हाड़ा उज्जैन, प्रेमपाल कीर भोपाल, विनोद कीर  नरसिंहपुर, घनश्याम कीर, केहर कीर, दिनेश दायमा, ओमजी कीर मारवाड़ी, राजू कीर हैदराबाद, सोहन दायमा हैदराबाद, मनोज दायमा गांधी सागर, अशोक कीर गांधीसागर, उज्जवल कीर, धर्मेन्द्र बिजावट, आशीष कीर चौहान, मनीष चान्दना इंदौर, जगदीश कीर जलकोटी, दीपक कीर रालामण्डल, दीपक कीर इंदौर, सोहन अग्रवाल इंदौर, श्यामलाल कीर कीरपुरा खुर्द, सत्तू कीर कीरपुरा खुर्द, मनोहर कीर, रामनिवास कीर, चरणसिंह कीर मोरवन, धर्मराज कीर कपासन, सम्पत कीर, कैलाश कीर, सुरेश कीर, रोशन कीर, हितेष कीर जोरावरपुरा राजस्थान, पूरण कीर चित्तौड़, रतन कीर राशमी सहित हजारों कीर समाज बंधुओं अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन से पूरा कीर समाज स्तब्ध है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका निधन हो गया है। देशभर में फैले कीर समाज बंधुओं ने जैसे उनके निधन का समाचार सोश्यल मीडिया पर देखा हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया चहुं और शौक की लहर फैल गई।


पारोली। पारोली के मीरा नगर स्थिति मां मीरा दरबार का आज देवलोक गमन हो गया है मीरा मां दरबार पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उदयपुर चिकित्सालय में इलाज के दौरान  मंगलवार सुबह 9ः15 बजे मीरा मां दरबार ने अंतिम सांस ली है। मीरा मां के देहावसान की खबर सुनकर श्रद्धालुओं में शोक व्याप्त हो गया। मां मीरा धाम पर मीरा मां का पार्थिव शरीर दर्शनार्थ हेतु रखा जाएगा । दरबार के अंतिम दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं का मीरा धाम पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है । पारोली स्थित मीरा मां दरबार ने आज बुधवार को अंतिम यात्रा उनके अंतिम दर्शनार्थ करने के पश्चात सुबह निकलेगी। जिसमें राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित देशभर के कीर समाज के लोग उपस्थित हो उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।