17 मई को इस देश में लॉन्च होगा One Plus 6, अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन शुरू
Delhi 26-04-2018 Science / Technology
जल्द लॉन्च होगा भारत में OnePlus 6, पढ़िए किन स्मार्टफोन से होगी टक्कर.....
रिपोर्ट- टेक डेस्क
नई दिल्ली । वनप्लस 6 की लॉन्च की तारिख कंपनी ने आधिकारिक तौर से कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने चीनी वेबसाइट पर इवेंट की डिटेल्स दी हैं। वनप्लस 6 का लॉन्च इवेंट 17 मई को चीन में आयोजित होगा। भारतीय समाय के अनुसार इवेंट प्रातः 7:30am बजे शुरू होगा। वनप्लस 6 भारत में जल्द लॉन्च होगा और इस हैंडसेट के लिए अलग से वेब पेज बनाया जाएगा।
आ सकता है लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ.....
अपने हाई एन्ड हार्डवयेर के चलते चर्चा में रहे इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। वनप्लस ने फोन की टैगलाइन "The Speed You Need" रखी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की फोन में स्नैपड्रगन 845 SoC के साथ 8GB रैम दी जाएगी।
भारत में प्री आर्डर के लिए उपलब्ध....
वनप्लस 6 भारत में अमेजन इण्डिया पर एक्सक्लुसिवली उपलब्ध होगा। अमेजन इण्डिया ने वनप्लस 6 के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। उपभोक्ता नोटिफाई Me विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। वनपल्स 6 भारत में 21 मई को सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होगी।
संभावित फीचर्स.....
वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वनप्लस 6 को हॉनर का हाल ही में लॉन्च हुआ फोन हॉनर 10 टक्कर देगा.....
हॉनर 10 की स्पेसिफिकेशन्स: हुवावै P20 स्मार्टफोन्स की तरह हॉनर 10 में भी फ्रंट और रियर पर AI कैमरा दिया गया है। फोन पर्पल, ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और नॉच दिया गया है। फोन में HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। डिवाइस लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करती है।
कैमरा.....
ऑप्टिक्स की बता करें तो फोन में 16MP का RGB सेंसर और 24MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24MP सेंसर दिया गया है। कैमरा एप AI इंटीग्रेटेड है। हॉनर 10 के साथ कंपनी AR स्टिकर्स भी ऑफर कर रही है।फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हॉनर 10 ऑडियो आउटपुट के लिए AK4376A ऑडियो चिप को भी सपोर्ट करता है।