पौधारोपण कर संरक्षण की ली शपथ
Bhilwara 01-08-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठरी
भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम)द्वारा सामाजिक व पर्यावरणीय सरोकार कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाए जा रहे प्रदेश स्तरीय "हरित पखवाड़े के आयोजन" के तहत आज अजमेर संभाग के सबसे बड़े स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पौधारोपण किया एवं उनके संरक्षण की शपथ ली l इस अवसर पर रमाकांत तिवाड़ी, अरविंद जोशी,केसरी मल खटीक, परमेश्वर शर्मा, चंद्रकला मूंदड़ा, संगीता माहेश्वरी ने विद्यार्थियों के सहयोग से पौधारोपण किया।
शिक्षक संघ (सियाराम ) के जिला मंत्री सुमित कुमार मुरारी ने बताया कि संगठन सदैव शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक हितों के विषयों के साथ-साथ सामाजिक व पर्यावरणीय सरोकार से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित करता रहा है।