नीमच के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम को कभी भुला नहीं पायेंगे-डॉ-गुप्‍ता

Neemuch 06-08-2018 Regional

कलेक्‍टर द्वारा डीएफओ को स्‍मृति चि‍न्‍ह भेंट.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। नीमच जिले में प्रशासनिक कामकाज आपसी समन्‍वय व टीम भावना से काम करने की नीमच के अधिकारी कर्मचारियों की टीम की यादे  हमेशा संजोये रखूंगा। ऐसी अच्‍छी टीम को छोड़के जाने का हमेशा मलाल रहेगा। यह बात जिला वन मण्‍डलाधिकारी डॉ.शैलेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में अपने रतलाम स्‍थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।

       कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव, अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव और उपस्थित सभी जिला अधिकारियों ने वनमण्‍डलाधिकारी डॉ.गुप्‍ता का पुष्‍पहारों से आत्मिय स्‍वागत किया। कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने उन्‍हें स्‍मृति चि‍न्‍ह भेंट किया।

     इस मौके पर नीमच जिले से स्‍थानांतरित तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, श्री राजेश पाटीदार, श्री बी.एल.बामनिया, नायब तहसीलदार श्री हर्ष विक्रम सिंह, श्रीमती डॉ.मधुनायक, श्री बीएल डाबी, श्री एच.एस.निगवाल, का भी नीमच जिले में समर्पित भाव से सेवाएं देने पर कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने सम्‍मान किया तथा स्‍मृति चि‍न्‍ह ‍भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया। परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार एवं तहसीलदार श्री कैलाशचन्‍द्र तिवारी का नीमच जिले में आगमन पर स्‍वागत भी किया।