फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल- स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 70% का डिस्काउंट

Delhi 26-04-2018 Science / Technology

फ्लिपकार्ट गैजेट डे सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट.....

रिपोर्ट- टेक डेस्क

नई दिल्ली । फ्लिपकार्ट पर 24 से 26 अप्रैल तक ग्रैंड गैजेट डेज सेल चल रही है। इस सेल के तहत कैमरा से पावर बैंक तक तमाम उत्पादों पर 70 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है। इसी के साथ हुवावै के हॉनर ब्रैंड ने 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक एक सेल का आयोजन किया है। 4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में हॉनर के स्मार्टफोन को आप कम कीमत में खरीद सकेंगे। ये सेल सिर्फ हॉनर के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

क्या आप जानते हैं इन सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में ?

होम एंटरटेनमेंट स्पीकर्स- 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट....
साउंडबार से लेकर पार्टी स्पीकर्स और बूमबॉक्स, होम थिएटर तक सैमसंग, सोनी, एलजी, जेबीएल जैसे ब्रैंड्स पर ऑफ मिल रहा है। उदाहरण के लिए - जेबीएल सिनेमा SB150 W ब्लूटूथ साउंड बार 57 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रहा है। 24990 रुपये के इस साउंडबार को 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है। मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे की क्रोमकास्ट और डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स भी इस सेल में लिस्ट किए गए हैं।

लैपटॉप्स- लेनोवो, एसर, एचपी समेत अन्य ब्रैंड्स पर छूट.....
गेमिंग लैपटॉप्स से लेकर लाइट लैपटॉप्स तक फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट डे सेल में डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए- एसर के प्रिडेटर हेलियोस 300 कोर i7 7th जनरेशन प्रोसेसर 36000 रुपये के डिस्काउंट पर बिक रहा है। यह लैपटॉप अब 73990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन है और यह विंडोज 10 पर काम करता है।

DSLR- 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट.....
कैनन और निकोन के डिजिटल सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा 25 प्रतिशत तक के ऑफ पर उपलब्ध है। इसमें 23990 रुपये से लेकर 109899 रुपये तक के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। निकोन D750 डीएसएलआर कैमरा जिसकी कीमत 1,34,450 रुपये है। 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह 1,09,899 रुपये में मिल रहा है। अन्य गैजेट्स जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है, उनमें पेन ड्राइव, वाई-फाई हॉटस्पॉट, एसडी कार्ड्स, प्रिंटर्स, चार्जिंग केबल्स, एक्शन कैमरा, पावर बैंक आदि उपलब्ध हैं।

हॉनर सेल में मिल रही डील्स.....
मोबीक्विक से Honor 7X के स्मार्टफोन खरीदने पर आपको सुपरकैश मिलेगा। Honor 7X के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिेएंट पर 1,000 रुपये का सुपरकैश मिल रहा है, तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल पर 10 फीसदी सुपरकैश मिलेगा, जिसकी कुल कीमत 1,000 रुपये तक हो सकती है।
मोबीक्विक से Honor 9 Lite के स्मार्टफोन खरीदने पर भी आपको सुपरकैश मिलेगा। Honor 9 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 10 फीसदी सुपरकैश मिलेगा, जिसकी कुल कीमत 1,000 रुपये तक हो सकती है।
यह भी