नौ माह की अनाथ बेटी को मिला परिवार, नागपुर की दम्पत्ति ने लिया गोद
Neemuch 06-08-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सुख सागर महिला मण्डल के निराश्रित शिशु गृह नीमच में पल बढ़ रही नौ माह की बेटी को नागपुर की एक दम्पति ने गौद ले लिया है। इससे इस अनाथ बालिका को प्यार करने वाला अपना एक परिवार मिल गया है। अब उसकी अच्छी तरह से परवरीश हो सकेगी।
उक्त बेटी को गौद लेने की सभी औपचारिकताए पूरी करने के बाद नागपुर की इस दम्पति ने गौद ली बालिका के साथ कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव से भेंट की। इस मौके पर जिला महिला एंव सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजीव व्दिवेदी एवं निराश्रित शिशु गृह संचालिका श्रीमती उषा गुप्ता भी उपस्थित थी।