पिपलिया में बोले सीएम, इतना प्यार दिया है, ओव्हरब्रिज क्या जान भी दे देगा यह शिवराज
Pipliya Mndi 06-08-2018 Regional
संबोधित करते सीएम व उपस्थित जन समुदाय
बही में भीड़ से आई लव यू मामा आवाज आने पर शिवराज बोले बोले आई लव यू टू.....
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पांच घंटे देरी से रात्रि एक बजे करीब पिपलिया गांधी चौराहे पहूंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने 15 मिनट के भाषण में पिपलिया में रेलवे फाटक पर ओव्हरब्रिज बनाने, 30 बिस्तर वाले अस्पताल व शासकीय कॉलेज के उन्नयन की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा आना था छह बजे बजे और आया एक बजे, सात घंटे तक लेट, तो भी मेरे भाई-बहिन खड़े है, इंतजार कर रहे है, पिपलियामंडी वालों में हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं और आज विश्वास दिलाता हूं, जो भरोसा आपने मुझ पर जताया है, उस विश्वास को कभी नही टूटने नही दुंगा। उन्होंने आगे कहा हमने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण दिया। मप्र में दुष्कर्मियों को अब सजा-ए मौत होगी, एसे लोग धरती पर बोझ है। उन्होंने आगे कहा पचास साल से कांग्रेस ने राज किया, कांग्रेस के अध्यक्ष बोल रहे शिवराजसिंह मदारी है, इस मदारी ने हर वर्ग के लिए काम किया, मुझे मदारी बताने वालों ने प्रदेश को तबाह कर दिया। कांग्रेस के राज में सड़कें नही गड्डे रहते है, उन्होंने भीड़ से सवाल करते हुए कहा अगर कांग्रेस ने कुछ किया हो तो बता दो ? बिजली, पानी, सड़क कुछ नही दिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने पगडंडी नही देखी वो खेती-किसानी की बात करते है। मैं 31 अगस्त को किसानों के खाते में फसलों के चार सौ रुपए क्विंटल के हिसाब से राशि डालंूगा, एसा पहले कांग्रेस के शासन में हुआ क्या ? देश व प्रदेश को बर्बाद करने वाले मुझसे सवाल करते है, और कहते है, शिवराज को हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा जितने गरीब है, उनकी गरीबी दूर करुंगा, कांग्रेस से गरीबी नही हटी, कांग्रेस ने गरीबी को हटा दिया, मैं किसी को गरीब नही रहने दंूगा, सबको पक्के मकान बनाउंगा, पट्टे देकर जमीन का मालिक बनाउंगा, चार साल में कोई झोपड़ी में नही रहेगा, सबके पक्के मकान बनवा दंूगा। उन्होंने बच्चों से कहा पढ़ते रहना, मेडीकल इंजीनियर कॉलेज की फीस भी मामा भरवाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते वाले परिवार के बच्चों की स्कूल से लेकर कॉलेज की फीस भी यह मामा भरवाएगा। उन्होंने आगे कहा उद्योग व व्यापार के रास्ते में कोई बाधा नही रहने दुंगा, क्योंकि व्यापार से ही रोजगार बढ़ेगा। समृद्ध मप्र बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। इससे पूर्व सीएम का बादरी व लूनाहेड़ा फंटा, गुड़भेली में भी स्वागत् हुआ।
ब्रिज क्या जान भी दे देगा यह शिवराज.....
भाषण के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 30 बिस्तर के अस्पताल की घोषाणा कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ से रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठी तो शिवराज बोले आपका ब्रिज जरुर बनेगा। आपने इतना प्यार दिया है तो ब्रिज क्या जान भी दे देगा, यह शिवराज।
भीड़ से आई आवाज, आई लव यू मामा, सीएम बोले आई लव यू टू तो साधनासिंह भी मुस्करा दी.....
पिपलिया में कार्यक्रम के बाद सीएम बही फंटे रुके, तो भीड़ से एक व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाई, आई लव यू मामा। यह सुनकर शिवराजसिंह बोले आई लव यू टू। यह सुन पास बैठी उनकी पत्नी साधना भी मुस्करा दी।
2008 में की घोषणा पर नही हुआ अमल, तीन घोषणाएं फिर कर गए सीएम.....
अगस्त 2008 में भी सीएम जनदर्शन यात्रा के तहत पिपलिया गांधी चौराहे पहंुचे थे और उन्होंने पिपलिया को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी, इस घोषणा पर अभी तक अमल नही हुआ और फिर तीन घोषणाएं और करके गए है, अब देखना है कि इन पर भी अमल होता है या नही।
यह रहा खास.....
करीब 4 घंटे लेट पहंुचे शिवराजसिंह चौहान का नगर में जगह-जगह मंच लगाकर भी स्वागत् हुआ। मंच पर आते ही उन्होंने भारतमाता की जय के साथ पिपलियामंडी वालों की जय के नारे भी लगवाए। कमलनाथ का नाम लिए बगैर सीएम बोले कांग्रेस अध्यक्ष मुझे मदारी बताते है, लेकिन में खुश हंू। 15 मिनिट के भाषण में 20 बार पिपलियामंडी वालों व भाई-बहिनों का जिक्र किया। सीएम भारत माता की जय के नारे लगाने के बाद जगदीश देवड़ा का नाम लेकर कुछ बोलने वाले थे कि लोगों ने जय बोल दिया। देर रात पहंुचे सीएम के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की भीड़ ज्यादा थी। जेब कतरे ने पार्षद प्रतिनिधि रघुनंदन धनगर का पर्स उड़ा दिया, जिसमें नाममात्र की नकदी के साथ ही जरुरी कागजात भी थे।