कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र समेत 100 कांग्रेसी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री के जाने के बाद देर रात छोड़ा
Pipliya Mndi 06-08-2018 Regional
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए नारायणगढ़ में एकत्रित हुए थे कांग्रेसी.....
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
नारायणगढ़/पिपलिया स्टेशन। मुख्यमंत्री के मल्हारगढ़ विधानसभा में आगमन के पूर्व किसानों की व क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर करने नारायणगढ़ पहुँचे करीब 100 कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नारायणगढ़ समिति चौराहे पर धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें मुख्यमंत्री के मंदसौर क्रास होने के बाद देर रात सवा दो बजे मल्हारगढ़ तहसीलदार के आदेश पर रिहा किया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि साढ़े आठ बजे से ही कांग्रेसजन नारायणगढ़ समिति चौराहे पर एकत्रित होने लगे, इस बीच टीआई अवनीश श्रीवास्तव पहंुचे और कांग्रेसजनों से चर्चा की, कांग्रेसजनों की मांग थी कि उन्हें किसानों की व अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना है। यहां टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने की बात कही। रात्रि नौ बजे करीब वे फोर्स लेकर पहंुचे और जबदस्ती कांग्रेसजनों को पुलिस बस में बिठाने लगे, इसके विरोध स्वरुप कांग्रेसजन नारेबाजी करने लगे। सभी को थाने पर लाये। यहाँ करीब 100 कांग्रेसजनों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचंद्र, मोहनलाल गुप्ता, अनिल शर्मा, दिलीप पाटीदार, लियाकत मेव, अनिल बोराना, मनोहरलाल सोनी, महेश परिहार, भूपेन्द्र महावर, अशोक खिंची, दिलीप यादव, बाबू खां मेवाती, अजीत कुमठ, सुनील पाटीदार, सोहनसिंह, मुकेश निडर, विजेश मालेचा, सुनील परिहार, नरेन्द्र पाटीदार, रमेश पटेल, प्रकाश बावरी, धर्मपाल बावरी, शाकिर हुसेन, राजेन्द्र शर्मा, रफीक हुसेन, विक्रम, सुनील भूत, मानसिंह चौहान, सुनील पटेल, शंकरलाल ग्वाला, राकेश जावरिया, अनिल मुलासिया, मोहित चन्द्रावत, मुकेश मालवीय, गफ्फारभाई रंगरेज, युसूफ मेव, अनवर खां, संजय पाटीदार, विष्णु चौहान, सतीश सोनी, रघुवीरसिंह शक्तावत, रामचन्द्र पाटीदार, श्यामलाल पाटीदार, मुरली पाटीदार, बबलू पाटीदार, हनुमान, अनिल उस्ताद, राकेश, इकबाल खां, अफसर मंसूरी, भोपालसिंह सोलंकी, गणपतलाल पंवार, ईशु धनगर, राहुल बमुनिया, रामदयाल धनगर, शिवलाल पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार, अजहर हयात मेव, ललित ग्वाला, इकबाल कबाड़ी, दिनेश बैरागी, जगदीश यादव, वीरेन्द्रसिंह तुरकिया, विनय सोलंकी, विष्णु चौहान, बबलू पंवार, सोनू आर्य, रफीक मंसूरी, नरेंद्र डाका, सुंदरलाल परिहार, श्यामलाल पाटीदार, अरुण आदि कार्यकर्ताओ को गिरफ्तारी में लिया। जिन्हें रात्रि सवा 2 बजे करीब छोड़ा।