पिपलिया से मंदसौर तक निकाली पैदल कावड़यात्रा

Pipliya Mndi 06-08-2018 Regional

                  पिपलिया से मंदसौर तक निकली पैदल कावड़यात्रा 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर सोमवार को पिपलिया टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर तक पैदल कावड़यात्रा निकाली। कावड़यात्रा ने लगातार 39 वें वर्ष में प्रवेश किया। प्रातः 7.30 बजे बैंड-बजों के साथ निकली कावड़यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत् हुआ। जगह-जगह कावड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी सामजिक संगठनों ने की। कावड़ियों ने मंदसौर पहंुच भगवान पशपतिनाथ का अभिषेक कर अच्छी बरसात के साथ ही क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।