नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा- जयसिंहपुरा व नीमच ब्रदर्स एवं यंगमेन व एनएफए के बीच मुकाबला कल मंगलवार को

Neemuch 06-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज 07 अगस्त मंगलवार को दशहरा मैदान, नीमच पर दो फुटबाल मैच खेले जावेंगे। जिसमें पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे नीमच जयसिंहपुरा व नीमच ब्रदर्स के बीच होगा। इसी प्रकार दूसरा मैच सायं 4 बजे यंगमेन व एनएफए के बीच खेला जावेगा। इस बार यह स्पर्धा क्वालीफाईग राउण्ड व फायनल राउण्ड में आयोजित हो रही है ताकि मैचों में रोमांच बना रहे। आज से फायनल राउण्ड के मुकाबले प्रारंभ हो जावेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए स्टेडियम कमेटी के सदस्य श्री रमेश सोनी व श्री सुमित अहीर तथा डीएफए के सदस्य श्री मोहम्मद रफीक व श्री कैलाश रावत ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे होने वाले मैच में अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद्, विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष श्री विनय मारू, सचिव श्री प्रदीप ओसवाल, सदस्य श्री निर्मल चैधरी, श्री मनीष कालानी, श्री धर्मेन्द्र गर्ग, श्री घनश्याम शर्मा, श्री सुरेन्द्र पाल वधवा, समाजसेवी श्री सुरेन्द्र पटवा एडवोकेट, सम्पादक स्वर्णिम हिन्दुस्तान श्री भूपेन्द्र गौड़, पत्रकार श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री विमल कांठेड़, समाजसेवी श्री दीपक व्यास, डाॅ. श्री राजेन्द्र गुजेटिया, श्री धर्मेश पुरोहित, श्री संदीप गर्ग, श्री लोकेश सैनी, श्री हेमन्त सिंहल, श्री राजेन्द्र यादव, श्री शेखर सेन, श्री हेमन्त अजमेरा उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दूसरे मैंच में अतिथि के रूप में नमो ग्रुप के श्री रोशन वर्मा, श्री रवि जैन, श्री निलेश बैरागी, श्री राजू नागदा, श्री ललित उपाध्याय, श्री यशवंत सोनी, श्री मुकेश मेवाड़ा, श्री धर्मेन्द्र दवे, श्री विजय पोरवाल, श्री मयुर मेहरा, श्री गणपत राजपूत, श्री धर्मेन्द्रसिंह राणा, श्री योगेश बैरागी, श्री संजय शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री नितीन माली, श्री योगेन्द्र प्रजापत, श्री रवि नागदा, श्री अरूण सोनी, श्री नितिन गेहलोत, श्री योगेश धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।