हाथीभाटा आश्रम रोड को चौड़ा कर डामरीकरण कराएगी यूआईटी
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा । पांसल के आगे हाइवे पर स्थित मंगलपुरा के सिद्ध धूणी हाथी भाटा आश्रम परिसर में महंत संतदास जी के सानिध्य में सोमवार सुबह पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाललाल खंडेलवाल ने भाग लेकर नीम, वटवृक्ष व अशोक के पौधे लगाए।
ततपश्चात न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने मंदिर परिसर में रखी 65 टन की विशाल हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन कर उन्हें स्थापित करने को लेकर महंत जी से चर्चा की।
वहीं भगवान शंकर दुग्ध व जल चढ़ा कर आशीर्वाद लिया। आगामी माह में 10 से 16 सितम्बर को आयोजित होने वाली रामकथा के लिए हाइवे से आश्रम तक सड़क को चौड़ा करने, डामरीकरण करने तथा महिला-पुरूष के अलग-अलग स्नानघर व शौचालय बनाने की महंत जी व ग्रामीणों ने मांग की। जिस पर न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने कथा से पूर्व उक्त मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।