अच्छी बारिश व देश में अमन चैन और शांति की मनोकामना को लेकर किया वैदिक रुद्राभिषेक - चैयरमेन खंडेलवाल
Bhilwara 06-08-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। देवस्थान विभाग एवं राजस्थान संस्कृति अकादमी ने 6 अगस्त सावन मास के दूसरे सोमवार को दोपहर सवा बारह बजे विजयसिंह पथिक नगर स्थित देवरिया बालाजी मन्दिर में रूद्राभिषेक शुरू हुआ।
धार्मिक कार्यक्रम में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाललाल खंडेलवाल ने भाग लेकर पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराया। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि वैदिक रूद्राभिषेक राष्ट्र की उन्नति, किसानों की खुशहाली, व्यापारियों में उत्साह, अच्छी बारिश व देश में अमन चैन और शांति की मनोकामना को लेकर किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी रवीन्द्र जाजू ने बताया कि दोपहर बाद भगवान शंकर का सहस्त्र धारा रुद्राभिषेक होगा। वहीं 4 बजे महाआरती होगी। इस दौरान जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल, जिला परिषद सदस्य रूपलाल जाट, पूर्व भाजपा महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा, प्रेम विश्नोई, विमल जैन, छोटूलाल व मनीष बहेड़िया सहित कई प्रबुद्ध नागरिक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।