केश शिल्पी संघ ने किया कावड़यात्रा का स्वागत्
Pipliya Mndi 06-08-2018 Regional
स्वागत् करते संघ अध्यक्ष
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन। सोमवार को टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर तक निकली पैदल कावड़यात्रा का केश शिल्पी संघ ने स्वागत् किया। केश शिल्पी अध्यक्ष सुरेश गेहलोत, अंकित गेहलोत, नमन सेन, मनोहर खिंची, सुरेश, नरेन्द्र कछावा, रमेश, संजय, प्रहलाद सियाराम, कारुलाल, ईश्वरलाल, सुनील बोराना, विजय, विशाल गेहलोत, अयज बोराना आदि ने मनासा मार्ग सिंधिया कॉम्पलेक्स के यहां पुष्पवर्षा से स्वागत् किया।