जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान, नीमच, और जीरन में- जसराज मेहता मित्र मंडल ने किया सीएम जोरदार स्वागत का

Neemuch 06-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जसराज मेहता मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत एक स्थान पर नहीं, बल्की तीन-तीन स्थानों पर हुआ। इस मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी। 
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का शहर में नागदा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता द्वारा टैगोर मार्ग पर गांधी भवन के सामने भव्य मंच से भव्य स्वागत किया। इस दौरान जसराज मित्र मंडल के राजू नागदा कानाखेड़ा, शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, गजेंद. चावला, गोपाल पेंटर जीरन, लाला नागदा रेवली-देवली, प्रवीण शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, सुनील बैरागी, श्याम पटोदी, कमलदास बैरागी पालसोड़ा, गोपाल जैन चीताखेड़ा, परमानंद नागदा बोरखेड़ी पानेरी, रमेशचंद्र नागदा रेवली-देवली,  पूर्व सरपंच हरिवल्लभ नागदा कानाखेड़ा, अशोक नागदा बिसलवास बामनिया, उमेश नागदा बिसलवास खुर्द, पंकज नागदा सकरानी रैयत, भगवतीलाल नागदा, बिसलवास सोनिगरा, श्यामसुंदर शर्मा डसानी समेत बड़ी संख्या में जसराज मेहता मित्र मंडल के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वागत की श्रृंखला में जसराज मेहता  यात्रा के दौरान  नीमच से  हर्कियाखाल  पहुंचे  जहां ईश्वर सिंह पहलवान  और प्रेम सिंह परिहार के  साथ खड़े होकर  मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का जोरदार स्वागत किया उसके बाद जीरन में  प्रतापगढ़ दरवाजे पर  जसराज मेहता के नेतृत्व में  मित्र मंडल के द्वारा  जोरदार स्वागत किया गया