सरवािनया में भांजे-भांजियों के लिए रथ से उतरे मामा शिवराज

Neemuch 06-08-2018 Regional

डिजिटल शिक्षा की सराहना, विधायक सखलेचा की तारीफ की.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

जावद। सरवानिया महाराज में रथ सभा होना थी लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान को पता जावद विधानसभा के चला करीब 5 हजार स्कूल विद्यार्थी उनके भांजे भांजिये स्कूल ग्राउंड में उनका इंतजार कर रहे है। मुख्यमंत्री रथ से उतरे और भांजे भांजियों से संवाद किया। डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र मे हुए कार्यो की सराहना करते हुए कहा की जो डिजिटल शिक्षा की शुरुआत जावद से हुई उसे प्रदेश एवं देश आज अपना रहा हैं एसे प्रयासो के लिए विधायक सखलेचा की तारीफ की। मुख्यमंत्री जी ने कहा आप डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर रहे है। डिजिटल शिक्षा के कारण नीमच जिले का परीणाम भी प्रदेश में अव्वल रहा। आप सौभाग्य शाली है आपको आधूनिक तकनिकी शिक्षा मिल रही है मैं आपको एक  वचन देता हू अच्छे नंबर लाओ। मैं आपका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में आईटी आईआईएम में शिक्षा हो उसकी फीस तुम्हारा मामा भरेगा। मामा तुम्हारे साथ खडा तुम्हारी जिंदगी कभी निराशी नहीं आने देगा। इस दौरान विद्याथियों से कड़ी मेहनत एवं बेहतर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढने का संकल्प लिया। इस दौरान नप अध्यक्ष पुखराज जाट ने माननीय मुख्यमंत्री जी  को राखी बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश जोशी सिंगोली प्राचार्य  और आभार नप अध्यक्ष पुखराज सुरेश जाट ने किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर जी गुप्ता, जिलाध्यक्ष हेमंत जी हरीत, सहकारिता अध्यक्ष मदनलाल राठौर, महिला मोर्चा जिलाधक्ष मीना जायसवाल, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश जाट, मंडल अध्यक्ष गंगाराम सुरावत, मंडल यात्रा प्रभारी अशोक सोनी विक्रम, जिलामंत्री मोहन खिंची, नगर अध्यक्ष भूपेश देवडा, शिवम पुरोहित, अर्जुन माली, रूपेंद्र जैन, देवीलाल धनगर, सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद थे।