पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का ओम दीवान के नेतृत्व में होगा भव्य स्वागत- अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे ओम दीवान
Neemuch 07-08-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। आगामी 10 अगस्त को नीमच जिले की पावन धरा पर पधार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद मालवा मेवाड़ के गौरव श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया का नीमच जिले की पावन धरा पर आगमन हो रहा है। नीमच जिला मुख्यालय पर निवासरत उनके कट्टर समर्थकों में से एक पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओम दीवान के नेतृत्व में श्रीमन्त का भव्य स्वागत व अगवानी की जाएगी। ज्ञात रहे बीते कई महीनों से श्रीमंत को नीमच जिले के दौरे हेतु काँग्रेसजनो ने कई बार निवेदन किया था जिस पर उन्होंने कहा था जरूर आऊंगा और वो पल 10 अगस्त को आ रहा है। नीमच सहित मंदसौर जिले में श्रीमंत सिंधिया के समर्थकों की भारी संख्या है। शहर शहर गांव गांव में उनके हजारो चाहने वाले है। वही आमजनता भी श्रीमंत को बहुत चाहती है। और श्री मन्त को मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
ओम दीवान अपने पुराने अंदाज में आएंगे नजर.....
पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओम दीवान वर्तमान में जिला कांग्रेस के महामंत्री है। वैसे तो ओम दीवान की छवि दमदार नेताओ में होती है। ओम दीवान के जलवे कांग्रेसजनों सहित आमजनता ने भी देखे है। वो जो कार्यक्रम करते है वो ऐतिहासिक होकर यादगार बन जाता है। वर्तमान में ओम दीवान नीमच विधानसभा के दमदार उम्मीदवारों में से एक है। इसलिए भी सिंधिया जी का दौरा और भी महत्वपूर्ण हो गया है। ओम दीवान ने जब जब भी किसी बड़े नेता की नीमच में अगवानी की है तो वह ऐतिहासिक होकर यादगार बन जाती है। ढोल धमाके और वाहनों का काफिले से जोरदार अगवानी करना उनके ऊर्जावान नेतृत्व को दर्शाता है।
वैसे तो ओम दीवान निरंतर सक्रिय होकर कांग्रेस के कार्यक्रमो में तन मन धन से शामिल होकर सहभागिता निभाते आ रहे है। ओम दीवान फिर से अपने वही पुराने अंदाज में नजर आएंगे। सेकड़ो युवाओ की लाबी जिसके साथ हो और युवाओ में सबसे लोकप्रिय हो तो उसके क्या कहने वही लवाजमा ओम दीवान का है।
पूर्व के लोकसभा, विधानसभा चुनाव ले लो या छात्र संघ चुनाव या सहकारी बैंक के चुनाव युवक कांग्रेस के बेनर तले उन्होंने अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने नेतृत्व में कांग्रेस समर्थित कई लोगो को व उस क्षेत्र को दमदारी से चुनाव जीताकर लाये है।
सरल स्वभाव के धनी ओम दीवान को सिंधिया व कालूखेड़ा का कट्टर समर्थक माना जाता है और सिंधियाजी के खासम खास में भी इनकी गिनती होती है। श्री महेंद्रसिंह जी कालूखेड़ा के दिवंगत होने के पश्चात ओम दीवान काफी टूट गए थे। पर के.के.सिंह कालूखेड़ा की राजनीति में सक्रियता से फिर दीवान अपने फार्म में नजर आ रहे है।
10 अगस्त को ओम दीवान के चहेते राजनीतिक गुरु, मार्गदर्शक, जिनके निर्देशन में अपना राजनीतिक करियर चला रहे है ऐसे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन नीमच जिले में हो रहा है। ये दौरा चुनाव के तीन माह पहले होने से और भी महत्वपूर्ण हो गया है। ओम दीवान अपने पुराने अन्दाज में नजर आएंगे। पुराना अंदाज का लोगो ने भी अंदाजा लगा लिया होगा। उसी अंदाज में ओम दीवान श्रीमन्त का भव्य स्वागत करेंगे। नीमच विधानसभा के प्रमुख दावेदारों में से एक ओम दीवान ऐसे नेता है जो विपरीत परिस्थितियो में भी कांग्रेस के हित मे व कार्यकर्ताओ के लिए दमदारी से कार्य करते आ रहे है वही नीमच विधानसभा में आमजन की समस्याओ के निदान हेतु लड़ाई लड़ते आ रहे है। उसी का परिणाम है कि नीमच विधानसभा सहित पूरे जिले में दीवान अपना अलग ही महत्व रखते है। वैसे तो कांग्रेस पार्टी सरकार में हो या न हो कोई फर्क नही पड़ता जो ठाट बाट कांग्रेसजनो के नेताओ व कार्यकर्ताओं के होते है। वैसे दूसरी पार्टियों के शासन में होने के बाद भी नही होते है।
सभी को 10 अगस्त का इंतजार है। श्रीमंत की अगवानी व उनका कार्यक्रम भव्य से भी भव्य होगा इस हेतु सिंधियाजी के चाहने वाले तैयारी में जुट गए है। जो भी हो सभी को 10 अगस्त का इंतजार है।