एन्टी-करप्शन टीम इंडिया का कल्याण में भव्य मिलन समारोह संपन्न हुआ

Mumbai 07-08-2018 Regional

रिपोर्ट- पवन "पद्मावत" जैन

मुंबई। कल्याण महाराष्ट्र में हैप्पी फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष में एंटी-करप्शन टीम इंडिया का महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिला में भव्य मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया, कार्यक्रम को दोपहर 2:00 बजे से शुरूआत किया गया इस कार्यक्रम में एंटी-करप्शन टीम इंडिया के सभी पदाधिकारी एवं मेंबर मौजूद थे एंटी-करप्शन टीम इंडिया के महाराष्ट्र राज्य के सचिव पवन जैन पदमावत महाराष्ट्र राज्य के हेड ऑफ डिपार्टमेंट नीलेश जैन दोनों ने मिलकर ठाणे जिला के पीआरओ विलास जैन को एक और जिम्मेदारी दी गई उन्हें एन्टी हेड के पद पर नियुक्त किया गया कार्यक्रम को शुरुआत करने से पहले मंच संचालक टीना जैन ने भ्रष्टाचार पर नारे लगाए "भ्रष्टाचार बंद करो अपने देश से प्यार" करो इसी के साथ 15 अगस्त 2017 को भ्रष्टाचार बंद करो सिग्नेचर अभियान किया गया था 15 अगस्त 2017 को जिन पदाधिकारियों ने सिग्नेचर अभियान को आगे बढ़ाया था उन्हें सर्टिफिकेट के साथ सम्मान किया गया । उसके बाद महाराष्ट्र में गौ रक्षा का भी कार्य किया गया था कई पदाधिकारी और मेंबर मिलकर गौशाला में गौ माता को चारा खिलाया गया जिन पदाधिकारियों ने और मेंबर ने इस कार्य को आगे बढ़ाया था उनका सम्मान किया गया उसी के साथ ठाणे जिला के पीआरओ विलास जैन ने बताया महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो भी कार्य किया जाएगा पुलिस अधिकारियों के साथ किया जाएगा विलास जैन यह भी बताया महाराष्ट्र में टीम क्या कार्य कर रही है उसके बाद मंच संचालक टीना जैन ने बताया एक अप्रैल को कई लोग अप्रैल फूल बनाते हैं एंटी करप्शन टीम इंडिया के कई पदाधिकारी एवं मेंबर ने अप्रैल फूल की जगह पेड़ पौधे लगाएं जिन पदाधिकारी और मेंबर ने इस कार्य को किया था उन सभी को एन्टी-करप्शन टीम इंडिया की तरफ से उन्हें सम्मान पत्र दिया गया उसके बाद महाराष्ट्र राज्य के हेड ऑफ डिपार्टमेंट निलेश जैन ने बताया एंटी-करप्शन टीम इंडिया के बारे में एंटी-करप्शन टीम इंडिया के बारे में पूरी जानकारी दी उनके बाद ठाणे जिला की पीआरओ निगरू कल्पना मिश्रा ने बताया महाराष्ट्र में किसी को भी समस्या हो वह एंटी-करप्शन टीम इंडिया से संपर्क कर सकता है एंटी-करप्शन टीम इंडिया हमेशा तत्पर रहेगी उनके बाद बाढ़ से पधारे मेहमान वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत मोटे उन्होंने बताया महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है उसे बंद करने के लिए एंटी-करप्शन टीम इंडिया को महाराष्ट्र में आगे आना चाहिए साथी कोल्हापुर जिला के पीआरओ जयंतीलाल जैन ने बताया भ्रष्टाचार पूरे महाराष्ट्र में हो रहा है इसे बंद करने के लिए एंटी-करप्शन टीम इंडिया पूरी मेहनत करेगी और टीम आगे से आगे बढ़ती रहेगी और टीम हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहेगी उसी के साथ सभी ने मिलकर नारे लगाए गली-गली में शोर है, हर भ्रष्टाचारी चोर है, भ्रष्टाचार पे वार करो, अपने देश से प्यार करो, भ्रष्टाचार मिटाओ, देश बचाओ नारे लगाने के बाद महाराष्ट्र राज्य के सचिव पवन जैन पदमावत ने बताया अधिकार इंसान को भ्रष्टाचारी नहीं बनाता पर अधिकार खोने का डर इंसान को भ्रष्टाचारी बनाता है पवन जैन पदमावत ने बताया एंटी-करप्शन टीम इंडिया के जितने भी पदाधिकारी और मेंबर है वह ना रिश्वत लेगी ना रिश्वत देंगे और जो टीम में कार्य नहीं कर सकता है उसे पवन जैन पदमावत ने उसकी सदस्यता तुरंत रद्द कर दी जाएगी भले वह पदाधिकारी हो या मेंबर हो ठाणे जिला के पीआरओ राजेश जैन ने बताए महाराष्ट्र के हर जिला में पीआरओ घोषित किए गए हैं एंटी-करप्शन टीम इंडिया देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार है और हमेशा तत्पर है आप सबकी कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत टीम के किसी भी पदाधिकारी या मेंबर को तुरंत बताएं उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसी के चलते सम्मान समारोह हुआ जिसमें एंटी-करप्शन टीम इंडिया के महाराष्ट्र राज्य के सचिव पवन जैन पदमावत और महाराष्ट्र राज्य के हेड ऑफ डिपार्टमेंट निलेश जैन का विलास जैन ने तिलक लगाकर सम्मान किया साथ ही भावेश जैन ने शाॅल ओड़ाकर कर सम्मान किया साथ ही घाटकोपर से मेंबर अजय गुप्ता ने बताया है कि किसी को भी कोई भी समस्या हो तो तुरंत संस्था के महाराष्ट्र राज्य के सचिव पवन जैन पदमावत से संपर्क करें या किसी पदाधिकारी या मेम्बर से संपर्क आपकी समस्या तुरंत हल की जाएगी । संस्था के महाराष्ट्र राज्य के सचिव पवन जैन पदमावत ने बताया अब रिश्वत लेना और देना अपराध की श्रेणी में है जो कानून बन चुका है अगर आप से कोई किसी भी काम के कोई भी अधिकारी रिश्वत की मांग की जाती है तो आप सीधे राज्य के लोकायुक्त या एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत करें अगर कार्रवाई नहीं होती है यह कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो एन्टी-करप्शन टीम इंडिया को लिखित में शिकायत करें अगर रिश्वत लेकर आप शिकायत करते हैं तो आपको भी होगी सात साल की जेल इसलिए सावधान रहें उसके बाद बाहर से पधारे अतिथिगण द्वारा सभी पदाधिकारी एवं मेंबर को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया इसी के साथ मंच संचालक टीना जैन ने फिर से एक बार नारा लगाएं स्टार्ट एक्शन स्टॉप करप्शन कार्यक्रम को समापन किया गया। यह जानकारी एंटी-करप्शन टीम इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है।