नीमच के फिल्मी कलाकार मंयक गर्ग ने नीमच का बढ़ाया गौरव, कल होगा भव्य स्वागत सत्कार
Neemuch 07-08-2018 Regional
रिपोर्ट-ब्यूरों डेस्क
नीमच। नीमच के किराना व्यवसायी श्री दिलीप जी गर्ग (सुविधा प्रोविजन-भगवानपुरा चौराहा ) के होनहार सुपुत्र मयंक गर्ग हिंदी फिल्म उन्माद से अपना फिल्मी कैरियर शुरू कर रहे है। जिनकी पहली फ़िल्म उन्माद आगामी 10अगस्त 2018 को सुंदरम सिनेमा सहित पूरे भारत में रिलीज होगी ।
जिसमे मयंक गर्ग ने अपनी कला कौशल दिखाते हुए जबरदस्त अभिनय किया है, जो नीमच जिले के लिए गौरव की बात है।
इसी सिलसिले में कृष्णा ग्रुप भगवानपुरा चोराहा एवम वरिष्ठजनों द्वारा कल दिनाक 07 अगस्त को रात्रि 8 बजे भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा।