एक बार फिर नरेंद्र गहलोत शिखर पर, बने आइसना के प्रदेश मीडिया प्रभारी मिली बड़ी जवाबदरी

Neemuch 07-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

भोपाल। नीमच के जाने-माने पत्रकार नरेंद्र गहलो ने अपना वर्चस्व बढ़ाते हुए अपना पताका प्रदेश में फहराते हुए अपने नाम के साथ-साथ नीमच का भी गौरव बढ़ाया। पत्रकार जगत में पत्रकारों का सशक्त व शक्तिशाली राष्ट्रीय संगठन आइसना कार्यालय-9 रायल हाउस प्रेस कामप्लेक्स जोन-1  एमपी नगर भोपाल मैं आयोजित आज एक मीटिंग के दौरान प्रदेश सहित जिलों के कई पदों में कहीं पदाधिकारियों के पदों में फेरबदल किये जाने के लिए विचार गया उक्त का कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र गहलोत की संगठन के प्रति कार्य करने की लगन, कर्तव्य निष्ठा व समर्पित भाव को देखते हुऐ  आइसना के प्रदेश महासचिव श्री सतीश सिंह जी सिकरवार की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश जी भार्गव ने प्रदेश मीडिया प्रभारी पद पर श्री नरेंद्र गहलोत को नियुक्त किया है। उक्त मीटिंग में उपस्थित रवि चटर्जी, जितिन त्रिवेदी, एन पी अग्रवाल सभी पदाधिकारियों ने श्री गहलोत को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर बधाई दी। श्री गहलोत को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर ईष्ट मित्रों,परिवार व संगठन में हर्षोल्लास का माहोल है।