नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा- हीरोज व स्पोर्टस क्लब एवं युनाईटेड व अहीर युनिर्वसल के बीच रोमांचक मैच आज

Neemuch 11-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज11 अगस्त शनिवार को दशहरा मैदान, नीमच पर दो फुटबाल मैच खेले जावेंगे। जिसमें पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे हीरोज फुटबाल क्लब व स्पोर्टस फुटबाल क्लब के बीच होगा। इसी प्रकार दूसरा मैच सायं 4 बजे युनाईटेड फुटबाल क्लब व अहीर युनिर्वसलके बीच खेला जावेगा। दोनों मैच के पूर्व 10 अगस्त को यंगमेन व नीमच ब्रदर्स के बीच खेले गये मैच का निर्णय दोपहर 1.30 बजे ट्रायबेकर से होगा। इस बार यह स्पर्धा क्वालीफाईग राउण्ड व फायनल राउण्ड में आयोजित हो रही है ताकि मैचों में रोमांच बना रहे तथा क्वालिफाईंग राउण्ड के बाद 7 अगस्त से फायनल राउण्ड के मुकाबले प्रारंभ हो गये हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए स्टेडियम कमेटी के सदस्य श्री प्रहलाद अहीरव श्री सईद काले तथा डीएफए अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र साहू व सचिव श्री मुरारी सुराहने बताया कि आज दोपहर 2 बजे होने वाले मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोहरसिंह लोढ़ा, श्री शेरसिंह चैधरी, श्री पंवन दुबे, श्री पुरूषोत्तम मिश्री, श्री नरेन्द्र लोढ़ा, श्री पन्नलाल सुराह, श्री संतोष पंजाबी, श्री बाबूलाल नागदा, श्री निर्मलदेव नरेला, डाॅ. श्री महिपालसिंह चैहान, श्री ओमप्रकाश परिहार, श्री अजय मेहता, श्री अनिल सुराणा व श्री टीलाराम चारण उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकर सायं 4 बजे खेले जाने वाले दुसरे मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्री राजेन्द्रसिंह बैंस, श्री विनोद शर्मा (विनू), श्री भागीरथ अहीर, श्री दशरथ बैरागी, श्री सलीम बाबा, श्री मोहम्मद सलीम (चाचा), श्री मोहन बागड़ी, श्री मोह. इकबाल खिलजी, श्री नंदू परदेशी, श्री रमेश कालेकर, श्री रामजी लालजी (अजमेर), श्री हीरालाल छाबड़ा (कप्तान), श्री फखरूद्दीन बोहरा, श्री मुमताज भाई, श्री राजू सैनी, श्री शिव बायरा, श्री मांगीलाल कुमावत, श्री संतोष प्रेमी, श्री विजय अहीर (कप्तान), श्री दिनेश प्रेमी, श्री महिपालसिंह राठौर, श्री राजेनद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।