स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा- अहीर युनिवर्सल व ए युनियन विजयी, यंगमेन व नीमच ब्रदर्स का निर्णय आज ट्रायबेकर से होगा
Neemuch 11-08-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का आयोजन जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक दशहरा मैदान, नीमच पर किया जा रहा है। फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 10 अगस्त को सर्वप्रथम दोपहर 12 बजे 9 अगस्त को बारिश से बाधित हुआ कृषि मंडी व अहीर युनिवर्सलकेबीच शेष अवधि का मैच खेला गया। जिसमें अहीर युनिर्वसल 3-0 से विजय रही। बाद में पहला मैच दोपहर 2 बजे ए युनियन व आदर्श फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें ए युनियन 3-0 से विजयी रही। इसके पश्चात् सायं 4 बजे यंगमेन व नीमच ब्रदर्स के बीच मैच प्रारंभ हुआ, जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही। कमेटी द्वारा दोनों टीमों के बीच ट्रायबेकर शनिवार 11 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे करवाने का निर्णय लिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए नपा की स्टेडियम कमेटी के सदस्य श्री रमेश सोनी व श्री सुमित अहीरतथा मैच कमिश्नर जी.एल. बोरीवाल व मोह. रफीक (रफ्फू) ने बताया कि प्रथम मैच में अतिथि के रूप में भाजपा नेता शिव माहेश्वरी व अरविन्द रावत उपस्थित रहे। इसी प्रकार दुसरे मैच में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नपा एल्उरमेन श्री भीमसिंह सैनी व श्रीमती मीनू लालवानी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अपने उद्बोधन में अतिथिगणों ने कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी होता है। सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ जीत का हौंसला लेकर खेल खेले और अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें।
मैच के दौरान नपा की स्टेडियम कमेटी के सदस्य श्री रमेश सोनी, श्री सुमित अहीर,डीएफए अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र साहू, सचिव मुरारीलाल सुराह, मैच कमिश्नर श्री जीएल बोरीवाल, पूर्व डीएफए सचिव विनोद शर्मा, श्री कैलाश रावत, श्री पाली छाबड़ासहित अनेक पार्षद तथा वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश बैंस ने किया।