अनिल चोरसिया ने नेतृत्व में हुआ श्री सिंधिया को ऐतिहासिक स्वागत
चोरसिया ने बनाये स्वागत मंच पर पहुंचे सिंधिया किया संबोधित......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। शुक्रवार को शहर का नजारा ऐतिहासिक रहा। कांग्रेस के मध्यप्रदेश चुनाव अभियान के प्रभारी श्रीमंत ज्योतिरादित्य ंसिंधिया के जावद व मनासा आगमन को लेकर जहां जावद व मनासा के कार्यकर्ताओं में अति उत्साह देखा गया वहीं नीमच के कांग्रेसजनों में भी नई उर्जा का संचार हुआ। नीमच कांग्रेस के कद्दावर नेता विधानसभा दावेदारों में से एक अनिल चोरसिया के नेतृत्व में जावद रोड़ पर सुवाखेड़ा में ज्ञानोदय पाॅलीटेकनिक काॅलेज के पास मेन रोड़ पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का ढोल ढमाको के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत मंच के साथ स्वागत बैनर आकर्षक का केन्द्र रहे। जैसे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला सुवाखेड़ा पहुंचा वैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद, अनिल चैरसिया जिंदाबाद हमारा नेता कैसा हो अनिल चोरसिया जैसा हो के नारो से गूंज उठा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों का उत्साह देखते हुए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने वाहन से नीचे उतरे और अनिल चोरसिया के साथ वहां बने मंच पर आये और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बदलाव का दौर है । भाजपा के कुशासन में आमजनता उब चुकी है। जनता भी अब परिवर्तन चाहती हैं। श्रीमंत सिंधिया ने कांग्रेसजनों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। गर्मजोशी से हुए स्वागत के अभिभूत कांग्रेसजनों में श्रीमंत चुनाव पूर्व एक नई उर्जा का संचार कर गये।
छा गये अनिल चोरसिया......
वैसे अनिल चोरसिया की नीमच के कद्दावर कांग्रेस नेताओं में एक में गिनती होती है। और वो जो भी कार्यक्रम करते है वो ऐतिहासिक कार्यक्रम हो जाता है। महाराज सिंधिया के आगमन और उनका गर्मजोशी से स्वागत होना यही बतलाता है कि अनिल चोरसिया कांग्रेस के लिये तन मन धन से समर्पित होकर कार्य कर रहे है। अनिल चोरसिया जिन्हें भी सिंधिया समर्थक ही माना जाता है। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवरावजी सिंधिया के काफी घनिष्ठ समर्थकों में एक अनिल चोरसिया की गिनती होती थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी काफी अच्छे संबंध है इसीलिये जैसे सिंधिया का वाहन अनिल चोरसिया मित्र मण्डल के समीप पहुंचा तो श्रीमंत अपने वाहन से उतर अनिल चोरसिया के साथ मंच पर पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
केके सिंह से की चर्चा......
इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्व.महेन्द्रसिंह कालुखेड़ा छोटे भाई केके सिंह का भी आगमन हुआ था उनसे अनिल चोरसिया ने नीमच स्थित अपने काॅलेज ज्ञानोदय केम्पस में विस्तार से चर्चा की। पहली बार पहुंचे ज्ञानोदय काॅलेज केके सिंह का भी जोरदार स्वागत किया गया। अनिल चोरसिया व केके सिंह की मुलाकात भी खास मानी जा रही है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।