आगामी माह में व्यापम द्वारा आयोजित जेल पहरी के 475 पदों के लिए निःशुल्क कक्षाएं

Neemuch 11-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। ऐसे विद्यार्थी जो व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न समूहों की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करना चाहतें है। व्यापम द्वारा जारी सितम्बर माह में 475 जेल पहरी पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए प्रतिदिन 7ः30 बजें, फतैह चौक,बघाना, नीमच में आयोजित निःशुल्क कक्षा में उपस्थित हो सकता है।