आंनद दोहरे हत्याकांड के आरोपीयों को किया गिरफ्तार
Gwaliyar 11-08-2018 Regional
चित्र-आंनद दोहरे हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपी
रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। दतियाभांडेर पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भांडेर पुलिस ने करी यादव, शैलेन्द्र यादव, सुदीप साहू को किया गिरफ्तार। भांडेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 अगस्त की शाम चिरगांव रोड से किया गिरफ्तार । 23 जुलाई 2018 को आनंद होहरे की हत्या की थी। जब से फरार चल रहे थे आरोपी। पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी एवं एसडीओपो गुलबाग सिंह के मार्गदर्शन में भांडेर थाना प्रभारी अजय अम्बे, एसआई स्वेता सिकरवार की कार्यवाही।