सांडों को बचाने में पलटी कांवरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 लोगों की मौत, 22 घायल;
चित्र-आपस में लडते सांड
रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। मुरैना में आपस में लड़ रहे दो सांडों के अचानक हाईवे पर आने से ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक महिला व एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लंकेश पुत्र भागीरथ, राहुल पुत्र रामशंकर, अशोक पुत्र रामअवतार निवासीगण कांसपुरा कांवर भरकर लाए थे। इनके परिजन व रिश्तेदार दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर कांवर चढ़ाने राजस्थान के सैंपऊ स्थित शिव मंदिर पहुंचे थे। कांवर चढ़ाने के बाद शाम 4 बजे के करीब यह सभी अपने गांव कांसपुरा लौट रहे थे। दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आगे-पीछे चल रही थीं, तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई हाईवे पर नहर के पास दो सांड लड़ते हुए अचानक हाईवे पर आ गए। ड्राइवर ने इन सांडों से बचने के लिए जैसे ही ट्रैक्टर के ब्रेक लगाए, पीछे लगी ट्रॉली झटके के साथ पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में बैठी मंजू पत्नी रामलखन (40) कांसपुरा, छोटू पुत्र रामाधार (16) कांसपुरा व शिवकुमार पुत्र संतोष (8) पिढ़ावली की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए।