सीएलसी राउंड की प्रवेश सूची जारी : बीए में सीटें फुल, बीएससी, बीकॉम में खाली रह गईं

Gwaliyar 11-08-2018 Regional

रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी

ग्वालियर। कॉलेजों में प्रवेश के लिए डेढ़ महीने से चल रही प्रक्रिया आखिरी दौर में पहुंच गई। कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड की प्रवेश सूची जारी कर दी गई। इस सूची के अनुसार, शहर के प्रमुख कॉलेजों में बीए की सभी सीटें भर गई हैं। जबकि बीएससी और बीकॉम की सीटें कॉलेजों में खाली हैं। चूंकि यह आखिरी राउंड है इसलिए यह सीटें खाली ही रहेंगी। बीए में सीटें बढ़वाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेज प्रबंधन ने पत्र लिखे हैं, मांग के आधार पर 20 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। 
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से कॉलेजों में प्रवेश सूची लगना शुरू हो गई थीं। हालांकि प्रवेश लेने वाले छात्र सुबह 10 बजे से ही कॉलेजों में पहुंच गए थे। दोपहर 2 बजे तक अलग-अलग कॉलेजाें में सूची चस्पा कर दी गई थी। सूची देखने के लिए छात्रों की भीड़ इकट्ठी हुई। सूची में नाम न आने पर कुछ छात्र कॉलेज के शिक्षकों से नाम न आने का कारण पूछने के लिए पहुंच गए। शिक्षकों ने कहा कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। उनका नाम मेरिट में नहीं होगा इसलिए प्रवेश सूची नहीं आया होगा।
 
बीए की प्रवेश सूची में नाम न आने पर छात्राओं ने किया हंगामा.....
केआरजी कॉलेज में बीए की प्रवेश सूची में नाम न आने पर छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं का कहना था कि उन्होंने फॉर्म जमा किए तब उन्हें उसकी पावती नहीं दी गई, इसके बाद उनके फॉर्म ऑनलाइन अपडेट नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से प्रवेश सूची में नाम नहीं आया है।